बक्सर, सितम्बर 26 -- युवा के लिए - बोले प्रदीप यू डायस भरने के क्रम में पोर्टल के विंडो को नहीं खुलने की समस्या ट्रांसपोर्ट के संदर्भ में होने वाली समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई फोटो संख्या- 45 कैप्सन- शुक्रवार को डीटीओ संजय कुमार को डायरी देते डॉ प्रदीप पाठक, सरोज सिंह व अन्य। बक्सर, हमारे संवाददाता। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला इकाई के सदस्यों ने शुक्रवार को डीईओ संदीप रंजन से मुलाकात की। इस दौरान आ रही समस्याओं के निदान पर चर्चा की गई। सदस्यों ने बात उठाया कि आए दिन विद्यालयों को कई प्रकार के ऑनलाइन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। साथ ही आरटीई के मानक में आने वाली असुविधाओं पर चर्चा हुई। जिसमें यह बताया गया कि आरटीई नामांकन के तहत अबतक स्कूलों को राशि प्राप्त नहीं हो पायी है। आपार आईडी, टीसी काउंटर साइन क...