कटिहार, फरवरी 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत पढ़ाई का सपना देख रहे कमजोर वर्ग और अलाभकारी समूह के बच्चों के लिए बड़ी राहत की खबर है। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से होने वाले ऑनलाइन नामांकन की समय-सीमा को विस्तारित कर दिया है। इससे उन अभिभावकों को नया अवसर मिलेगा, जो किसी कारणवश अब तक अपने बच्चों का पंजीकरण नहीं करा पाए थे। कटिहार जैसे शैक्षणिक रूप से संवेदनशील जिले में इस फैसले को बेहद अहम माना जा रहा है। 15 फरवरी तक हुआ अवधि विस्तार प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक विक्रम विरकर द्वारा जारी आदेश के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2026-27 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12(1)(सी) के अंतर्गत निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर ऑनलाइन नामांकन की प्र...