रांची, सितम्बर 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम (आरटीई) के तहत रांची के निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर दाखिले के लिए अंतिम चरण की लॉटरी प्रक्रिया शनिवार को हुई। डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर हुई लॉटरी प्रक्रिया में 32 विद्यालयों के लिए 62 बच्चों का चयन किया गया। चयनित बच्चों का नामांकन 10 अक्तूबर तक संबंधित विद्यालयों में अनिवार्य रूप से किया जाना है। स्कूलों का चयन छात्रों के घर से अधिकतम छह किलोमीटर की दूरी को ध्यान में रखकर किया गया है। समेकित अनुसूचित जनजाति अभिकरण के परियोजना निदेशक संजय कुमार भगत की अध्यक्षता में लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई। द्वितीय चरण की लॉटरी के पूर्व अभिभावकों से अनुरोध किया गया था कि वे अपने निवास स्थान से 0 से 6 किलोमीटर की परिधि में किसी एक विद्यालय का चयन कर...