बगहा, अक्टूबर 14 -- मैनाटाड़, एक प्रतिनिधि। इनरवा बाज़ार के एक निजी स्कूल में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन मैनाटांड़ इकाई की बैठक हुई। अध्यक्षता जिला सचिव अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी ने की। मौके पर जिला उपाध्यक्ष एस के हशमुद्दीन ने जीपी,इपी और एफपी तुरंत पूरा करने की बात कही। प्रखण्ड अध्यक्ष प्रेमशंकर प्रसाद ने कहा कि 2018 से अब तक आरटीई की बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ है। हालांकि जिला सचिव अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी ने आश्वासन दिया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर सभी समस्याओं को उनके समक्ष रखा जाएगा।वहीं शादाब जलील ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक में शिक्षक मधुरेंद्र मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, मो हशमुद्दीन, प्रेमशंकर प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया।बैठक में में राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, राजेश कुमार त्रिपा...