बलरामपुर, जनवरी 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों के लिए शैक्षिक सत्र 2026-27 में कक्षा एक में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रवेश के लिए आवेदन तीन चरणों में लिए जाएंगे तथा चयन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अभिभावकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है, जहां आवेदन से जुड़ी जानकारी और समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। प्रथम चरण के आवेदन 2 फरवरी से 16 फरवरी तक होंगे, जिसकी लॉटरी 18 फरवरी को तथा स्कूल आवंटन 21 फरवरी को किया जाएगा। द्वितीय चरण में 21 फरवरी से 7 मार्च तक आवेदन, 9 मार्च को लॉटरी और 11 मार्च को स्कूल आवंटन होगा। तृतीय चरण के आवेदन 12 मार्च से 25 मार्च तक लिए जाएंगे, 27 मार्...