लखनऊ, फरवरी 27 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में नामांकन के लिए आवेदन के चौथे चरण की शुरुआत पहली मार्च से शुरू होगी। आवेदन 19 मार्च तक किए जा सकेंगे। 20 से 23 मार्च तक आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। 24 मार्च को लाटरी के माध्यम से चयनित बच्चों की सूची जारी की जाएगी। आरटीई के तहत होने वाले नामांक़न के लिए आवेदन की तीन चरणों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चौथा चरण उन बच्चों के लिए अन्तिम अवसर हैं, जिनके माता-पिता या अभिभावकों ने अभी आवेदन नहीं किया है। अभी तक पहले चरण में 6,465 बच्चों को सीट आवंटित की गई है जबकि दूसरे चरण में 6,539 बच्चों का नामांक़न किया गया है। तीसरे चरण की लाटरी में 4,529 बच्चों के नामांकन को स्वीकृति मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...