मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- आरटीई में दाखिले को लेकर स्कूलों की आनाकानी के कारण इस बार 880 बच्चों को दाखिला नहीं मिल सका। अब ऐसे में कई बच्चों का ये सत्र खराब होने की आशंका है। हालांकि कुछ अभिभावक बच्चे का दाखिला दूसरी जगह कराने की बात कह रहे हैं। आरटीई के दाखिलों को न लेने की लगातार शिकायतों के बाद डीएम ने निजी स्कूलों के संचालकों व प्रधानाचार्यों पर शिकंजा कसा था। कुल 5712 आवंटित सीटों में से 4832 बच्चों को दाखिला मिल चुका है, लेकिन अभी भी 880 बच्चे दाखिले से वंचित हैं। इनके अभिभावक प्रतिदिन बीएसए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले बीएसए विमलेश कुमार ने जानकारी दी थी कि आरटीई के दाखिलों से कई बच्चे वंचित रह गए हैं। कई बच्चों के अभिलेख नहीं मिल रहे हैं। साथ ही उनके दस्तावेजों में भी कोई न कोई कमी रह गई है। ऐसे में अब 30 स...