रांची, मई 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) को लेकर 15 जून को करमटोली चौक के पास प्रेस क्लब में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। पूर्व सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। आरटीआई कार्यकर्ता दीपेश निराला आरटीआई-2005 और इसके अंतर्गत बने नियमों की जानकारी देंगे। कार्यशाला के आयोजन को लेकर चल रही तैयारी के क्रम में रविवार को थड़पखना में बैठक हुई। संयोजक विनोद जैन बेगवानी और रेणुका तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासियों को शामिल करने को लेकर जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में उमाशंकर सिंह, स्वरूप कुमार सेठी, शाहिद आलम, हरीश नागपाल, राजकुमार, संतोष मृदुला व अन्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...