हल्द्वानी, फरवरी 7 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम को लागू हुए 20 साल पूरे हो गए हैं। आज भी लोगों को आरटीआई के बारे में जागरूक करना बेहद चुनौतीपूर्ण है। हम आरटीआई के तरीके को बेहद सरल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। एमबीपीजी कॉलेज के सभागार में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए भट्ट ने कहा कि आरटीआई के सफल संचालन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है दस्तावेजों का सरंक्षण। यदि दस्तावेज ठीक हैं तो यह उचित प्रबंधन है। एक अच्छा कार्यालय वह है, जो अपने विभाग से जुड़ी प्रत्येक जानकारी को संरक्षित रखता है। अभिलेखों को व्यवस्थित एवं संरक्षित रखना ही गुड गवर्नेंस है। इस मौके पर उप निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. आरएस भाकुनी, प्राचार्य एमबीपीजी कॉलेज डॉ. एनएस बनकोटी, प्रो. एसके श्रीवास्तव, आयोजक सचिव डॉ....