मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में आरटीआई के तहत अर्थशास्त्र विभाग में अनुभव प्रमाणपत्र पर मांगी जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया गया है। आरटीआई लगाने वाले भागलपुर के सौरभ कुमार झा ने कहा कि उन्होंने आरटीआई के तहत पूछा था कि अर्थशास्त्र विषय में अनुभव प्रमाणपत्र पर कितने सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति हुई है। आरटीआई लगाने वाले ने बताया कि इसके जवाब में मुझे विवि सेवा आयोग से नियुक्त सहायक प्राध्यापकों की सूची भेज दी गई, जबकि मैंने अनुभव प्रमाणपत्र पर नियुक्त होने वाले शिक्षकों की सूची मांगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...