गाज़ियाबाद, सितम्बर 22 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर दो बी में महानगर कांग्रेस वसुंधरा मंडल ने सोमवार को कार्यकर्ताओं के आरटीआई और 311 ऐप के इस्तेमाल के लिए ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया। कार्यक्रम में करीब 40 कार्यकर्ताओं सहीत स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सबसे पहले उत्तर प्रदेश के आरटीआई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, आवेदन प्रक्रिया, शुल्क भुगतान और अपील करने की विधि सिखाई गई। इसके बाद नगर निगम की 311 ऐप की सभी सुविधाओं का डेमोंस्ट्रेशन दिया गया, जिसमें शिकायत दर्ज करना, बिल भुगतान, ट्रेड लाइसेंस, पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन जैसी सेवाओं की जानकारी शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...