अमरोहा, सितम्बर 12 -- अमरोहा। आरटीआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को डीएम को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम बृजपाल सिंह को सौंपा। जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को आरटीआई आवेदनों पर नियमानुसार शीघ्र सूचनाएं उपलब्ध करवाने, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, फर्जी निस्तारण करने में जवाबदेही सुनिश्चित करने, विद्युत विभाग स्तर से उपभोक्ताओं के बिलों में संशोधन के नाम पर खेल रोकने आदि मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनु शर्मा एडवोकेट, जिला महासचिव संजीव जिंदल, दिनेश सिंह, शैलेंद्र सिंह सोनू, राजीव कुमार शर्मा, जगदीश प्रजापति और ईश्वर सिंह बॉबी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...