एटा, नवम्बर 14 -- शुक्रवार को भारतीय मीडिया फाउंडेशन (नेशनल) गुट के पदाधिकारियों ने देश में बढ़ते भ्रष्टाचार, अपारदर्शिता, प्रशासनिक जवाबदेही की कमी के कारण जनविश्वास में आई गिरावट को लेकर गहरी चिंता प्रकट की। इसके साथ ही इसे रोकने के लिए लागू किए गए सूचना का अधिकार को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग कर एक प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय महासचिव सचिन गुप्ता, जिलाध्यक्ष अनिल सोलंकी ने मांग उठाई कि सभी विभागों में आरटीआई अधिनियम समयबद्ध और ऑनलाइन सुनिश्चित किया जाए, ताकि सूचना मांगने की जरुरत कम हो। धारा 26 का सख्ती के साथ पालन किया जाए। प्रत्येक जिले में आरटीआई सेल की स्थापना की जाए। इस दौरान रोहित कुमार, शरद जैन, नितिन तिवारी, सोनू गुप्ता, सुनील गौतम, पुष्पेंद्र बघेल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...