मेरठ, जून 14 -- 22 यूपी गर्ल्स बटालियन से संबंधित आरजी पीजी कालेज में 50 एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान की शपथ ली। प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के मार्गदर्शन में निःशुल्क रक्तदान करने की शपथ ली। कार्यक्रम के सह-संरक्षक 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल होपेंद्र ठाकुर रहे व एडम ऑफिसर मेजर रिज़ू रावत का सहयोग रहा। वहीं राष्ट्रपति से मानद मेजर रैंक प्राप्त भूतपूर्व कॉलेज एनसीसी अधिकारी मेजर प्रो. पूनम लखनपाल और कॉलेज एनसीसी अधिकारी मेजर प्रो. अंजुला राजवंशी ने कैडेट्स को अपना सर्वोत्तम देने, मोबाइल व तकनीकी को ज्ञान का साधन बनाने, रक्तदान के लिए सक्षम बनाने के लिए प्रेरित किया। प्रीति, गुनगुन, मुस्कान, पूजा, काजल और रेशू आदि कैडेट्स ने रक्तदान से संबंधित पोस्टर बनाए। वहीं, अन्य कैडेट्स मुस्कान ने कंकरखेड़ा, तन्वी ने गोलाबढ, अंजलि...