रुद्रपुर, मार्च 4 -- रुद्रपुर। पुलिस लाइन में आयोजित उत्तराखंड पुलिस आरक्षी शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षा में मंगलवार को 329 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से 255 उत्तीर्ण हुए। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस बल की देख-रेख में सभी स्पर्धाओं को कराया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की सभी स्पर्धाओं की वीडियोग्राफी की गई है। मंगलवार को भर्ती में 329 में से 255 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 6 मार्च तक पुलिस आरक्षी पुरुष भर्ती परीक्षा का आयोजन होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...