रुद्रपुर, फरवरी 26 -- रुद्रपुर। पुलिस लाइन में कराई गई उत्तराखंड पुलिस आरक्षी शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को 327 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से 230 उत्तीर्ण हुए। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस बल की देख-रेख में सभी स्पर्धाओं को कराया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की सभी स्पर्धाओं की विडियोग्राफी की गई हैं। सोमवार को 281 में से 174 और मंगलवार को 313 में से 220 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए है। जबकि बुधवार को भर्ती के तीसरे दिन 327 में से 230 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए है। वहीं 6 मार्च तक पुलिस आरक्षी पुरुष भर्ती परीक्षा का आयोजन होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...