लखनऊ, दिसम्बर 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। बिहार और पूर्वांचल से दिल्ली, मुंबई और पंजाब जाने वाली ट्रेनों के स्लीपर से लेकर थर्ड एसी कोच तक बिना आरक्षित टिकट के यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसके चलते आरक्षण कराने वाले कई यात्री अपनी सीट पर ठीक से बैठ नहीं पा रहे हैं। यात्री भीड़ के कारण हो रही घुटन से परेशान होकर आरक्षित कोच से अनाधिकृत टिकट पर यात्रा करने वालों को हटवाने की गुहार रेलवे से लगा रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं। दरभंगा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12565 बिहार संपर्क क्रांति के थर्ड एसी कोच बी-2 में सफर कर रहे यात्री अमन आदित्य ने कोच के गलियारे तक में भरे यात्रियों की फोटो रेलवे के एक्स पर डाल कर नाराजगी जताई है। कहा कि जनरल टिकट के यात्रियों ने कोच पर कब्जा जमा लिया है। आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वालों को ...