भदोही, दिसम्बर 1 -- भदोही, संवाददाता। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय, कंसापुर में सोमवार को सपाजनों की बैठक हुई। इस दौरान विधानसभा वार एसआईआर फार्म उपलोडिंग की समीक्षा किया गया। साथ ही पार्टीजनों में इसे लेकर जी जान से जुटने का आह्वान भी। सपा के राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान अंसारी ने कहा कि एसआईआर का काम सावधानी संग जिम्मेदारी का है। इसमें इतनी जल्दबाजी क्यों की जा रही है, इसे मतदाताओं को समझाने का काम पार्टीजनों को करना होगा। भाजपा और चुनाव आयोग मिले हुए हैं। बीएलओ की मदद के लिए बतौर सहायक नगर पालिका के सफाई कर्मचारी रखे जा रहे है। बहुत जगह फार्म नहीं बंटे। संविधान के तहत जो अधिकार और आरक्षण मिला है उसे छीनने की तैयारी है। कहा कि अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है कि जिनकी मौत हो जाए उन्हें ड्यूटी पर न दिखाया जाए। बिना प्रशिक्षण के ही एसआईआर...