रिषिकेष, जून 15 -- यमकेश्वर में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। पंचायत चुनाव 2025 के आरक्षण के विरुद्ध यमकेश्वर में 46 आपत्तियां दर्ज हुई हैं। सहायक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी यमकेश्वर दिनेश रावत ने बताया कि ग्राम प्रधान के पद के लिए 32, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए आठ, ब्लाक प्रमुख पद के लिए चार तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए दो आपत्तियां दर्ज हुई हैं। इन आपत्तियों का निस्तारण 16 से 17 जून तक जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा किया जाएगा। 18 जून को आरक्षण प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिसके बाद 19 जून को निदेशालय को उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी दिन इन प्रस्तावों को शासन एवं राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध करवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...