पटना, मार्च 8 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में रविवार को प्रदेश राजद कार्यालय के समक्ष राज्य में 65 प्रतिशत आरक्षण लागू करने को लेकर धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । शनिवार को जारी विज्ञप्ति में राजद ने केन्द्र की एनडीए सरकार पर आरक्षण की चोरी किए जाने का आरोप लगाया। प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने आरोप लगाया कि महागठबंधन सरकार के दौरान बढ़ाए गए आरक्षण भाजपा-एनडीए की केन्द्र सरकार ने संविधान की नौवीं अनुसूची में डाला और केस में फंसा दिया। इससे राज्य में एससी-एसटी, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 16 प्रतिशत आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है। इससे इन वर्गों के 50 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। टीआरई-3 में भी इन वर्गों को हजारों नौकरियों का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...