मोतिहारी, जून 23 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। निषाद आरक्षण लागू नहीं करने के विरोध में वीआईपी पार्टी द्वारा केन्द्र सरकार का पुतला जला कर प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला युवा अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने किया। उन्होंने बताया कि मांगों को लेकर नरसिंह बाबा मंदिर परिसर से आक्रोश मार्च निकाला गया, जो नगर के मुख्य चौक चौराहों से गुजरते हुए गांधी चौक मीना बाजार गोलंबर पर पहुंचा । जहां भारी संख्या में वीआईपी व निषाद समाज के लोगों द्वारा केन्द्र सरकार का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिला युवा अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में भाजपा ने निषाद समाज को ठगने के लिए महर्षि वेदव्यास जयंती सह मछुआरा सम्मेलन का आयोजन किया था। उस सम्मेलन में बिहार के शीर्ष नेता पहुंचे थे पर निषाद समाज का एक भी सदस...