धनबाद, नवम्बर 20 -- झरिया, प्रतिनिधि 15 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (असंगठित मोर्चा) व एना बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओें व असंगठित मजदूरों ने कुसुंडा क्षेत्र के आरके माइंस एना के मुख्य गेट पर धरना दिया। प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की। धरना का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार प्रसाद कर रहे थे। श्री कुमार ने कहा कि आरके माइनिंग एना में डीजीएमएस के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इससे सुरक्षा को गंभीर खतरा है। कम दूरी पर डंपिंग कर अधिक भुगतान लिया जा रहा है। इससे बीसीसीएल को लाखों का नुकसान हो रहा है। हमारी मांगों पर पहल नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। दूरभाष पर प्रबंधक के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। मौके पर अनूप साव, मेघु यादव, गफ्फार अंसारी, सूरज, अरुण, गणेश पासवान, प्रमोद पासवान, पंकज पासवान, ...