फरीदाबाद, अप्रैल 9 -- फरीदाबाद। 25वें रविंद्र फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉरपोरेट कप टूर्नामेंट के मुकाबले में आरके ब्लास्टर ने फरीदाबाद मेवरिक्स को 12 रन से हराया। आरके ब्लास्टर की ओर से शानदार प्रदर्शन करने पर अंकित कालरा को मैन ऑफ द मैच दिया गया। 20 ओवर के मुकाबले में आरके ब्लास्टर ने बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 200 रन बनाए। अंकित कालरा ने 88 और राहुल ने 73 रन बनाए। फरीदाबाद मेवरिक्स की ओर से अमित शर्मा, निखिल कुमार ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम फरीदाबाद मेवरिक्स की टीम 19.5 ओवर में 188 रन पर सिमट गई। दलजीत सिंह ने 66 और जीतू ने 39 रन बनाए। आरके ब्लास्टर की ओर से करण सोबती, दर्पण, लक्की और रिजवान ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। मुकाबले में दलजीत सिंह को फाइटर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...