फरीदाबाद, मार्च 10 -- फरीदाबाद। 25वें रविंद्र फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉरपोरेट कप टूर्नामेंट के मुकाबले आरके ब्लास्टर ने आरएस इलेवन को 91 रन से हराया। 20 ओवर के मुकाबले में आरके ब्लास्टर ने बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 161 रन बनाए। रिजवान ने 40 और राहुल ने 34 रन बनाए। आरएस इलेवन की ओर से विनीत दहिया ओर संदीप श्रीवास्तव ने तीन-तीन और रमन सिंह ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरएस इलेवन की टीम 14.2 ओवर में 70 रन पर आल आउट हो गई। राजेश ने 21 और पुनीत तनेजा ने 15 रन बनाए। आरके ब्लास्टर की ओर से अंकित कालरा ने चार, नरसी ओर अमित सचदेवा ने दो-दो विकेट लिए। अंकित कालरा को मैन ऑफ द मैच और संदीप श्रीवास्तव को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...