गढ़वा, जनवरी 4 -- गढ़वा, जिला प्रतिनिधि। गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में खेले जा रहे 24वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में रविवार को खेले गए अलग-अलग मैच में ज्ञान भारती बेलचंपा ने डीएवी मॉडल को 55 रन से, आरके पब्लिक स्कूल ने ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल को दस विकेट से और तीसरे मैच में बीएनटी संत मैरी ने ज्ञान निकेतन बेलचंपा को तीन विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पहले मैच में ज्ञान भारती बेलचंपा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरुषि के 25 और अतिका के 44 रन के सहारे निर्धारित ओवर में दो विकेट खोकर 107 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी डीएवी मॉडल की टीम 55 रन ही बना पाई। ज्ञान भारती की ओर से अतिका ने दो विकेट लिया। दूसरे मैच में ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल...