दरभंगा, अक्टूबर 7 -- दरभंगा। डीएमसीएच के छह सह प्राध्यापकों को सरकार ने प्राध्यापक पद पर प्रोन्नति दी है। एक सहायक प्राध्यापक को सह प्राध्यापक के रूप में प्रोन्नत किया गया है। इस सिलसिले में सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मेडिसिन विभाग के डॉ. रवींद्र कुमार दास, बायो केमिस्ट्री विभाग के डॉ. प्रहलाद प्रसाद गुप्ता, नेत्र विभाग के डॉ. रणधीर कुमार और रेडियोथेरेपी विभाग के डॉ. मुकेश कुमार भारती को प्रोफेसर के रूप में प्रोन्नत किया गया है। इनके अलावा सुपर स्पेशियलिटी के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. प्रवीण कुमार झा और न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. स्नेह कुमार झा भी प्रोफेसर बनाए गए हैं। इनके अलावा पीएसएम विभाग के सहायक प्राध्यापक विजय कुमार चौधरी को प्रोन्नति देते हुए सह प्राध्यापक बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...