रांची, नवम्बर 15 -- रांची। राज्य स्थापना दिवस पर शनिवार को आरकेडीएफ विश्वविद्यालय द्वारा फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। होटल प्रबंधन के छात्र-छात्राओं ने झारखंड के प्रसिद्ध फूड का प्रदर्शन किया। महुआ लड्डू, इमली की चटनी, धनिया की चटनी आदि का स्वाद लोगों ने लिया। मुरी के लड्डू, गुलगुला मटर की सब्जी, अरबी के पत्तों से बने पकवान आदि का स्वाद भी विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं छात्रों ने उठाया। कुलसचिव डॉ अमित कुमार पांडे, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...