रांची, अगस्त 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, रांची के फार्मास्युटिकल विज्ञान और जीवन विज्ञान संकाय ने आईक्यूएसी और एआईयू के सहयोग से- सिम्बियोस्फीयर-2025: सतत पर्यावरण और स्वास्थ्य सेवा की दिशा में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में हालिया प्रगति, विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत शुक्रवार को हुई। आईसीएफआरई-वन उत्पादकता संस्थान, रांची के निदेशक डॉ अमित पांडेय मुख्य अतिथि थे। पहले दिन डॉ आशीष भौमिक- एसोसिएट प्रोफेसर, गिरिजानंद चौधरी विवि, तेजपुर, असम और डॉ कौशिक घोष- प्राणि विज्ञान के प्राध्यापक, बर्दवान विवि, पश्चिम बंगाल का व्याख्यान हुआ। सम्मेलन में 158 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें शिक्षाविद, विद्वान और विद्यार्थी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...