रांची, अगस्त 16 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र के आरकेएमयू क्षेत्रीय कार्यालय बचरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरकेएमयू पिपरवार क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष केके चतुर्वेदी ने की। इस अवसर पर ध्वजारोहण का कार्य क्षेत्रीय सचिव भीम प्रसाद मेहता ने संपन्न किया। ध्वजारोहण के बाद आयोजित सभा में आरकेएमयू पिपरवार क्षेत्र के क्षेत्रीय एवं सभी परियोजनाओं के नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए श्रमिकों की एकता और संगठन की मजबूती पर जोर दिया। सभा को संबोधित करने वालों में क्षेत्रीय सचिव भीम प्रसाद मेहता, क्षेत्रीय अध्यक्ष केके चतुर्वेदी, अशोका सचिव लखन शाव, पिपरवार अध्यक्ष केएम दुबे, सीएचपी अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, सह सचिव बिनोद कुमार, रतन लाल, श्याम सुंदर महतो और श्याम ना...