हरदोई, मई 4 -- हरदोई। इनर व्हील क्लब ने शनिवार को हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट के अंतर्गत गोद लिए गए उच्च प्राथमिक विद्यालय ककराली खेड़ा में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए स्थापित आरओ वाटर कूलर का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती पीके वर्मा ने विद्यालय परिसर मे स्थित आर ओ वाटर कूलर व शौचालय का शुभारम्भ कर विद्यार्थियों को समर्पित किया। इसी क्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष ने सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, बुनियादी ढांचे व शैक्षणिक संसाधनों को विकसित करने हेतु आवश्यक शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन प्रदान करते हुए, विद्यालय को हैप्पी स्कूल बनाने के सम्बन्ध में शिक्षकों व अभिभावकों विस्तृत चर्चा की। भाजपा नेत्री अनुराधा मिश्रा, विद्यालय प्राचार्या नीलम सिंह सहित इनर व्हील क्लब पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्...