श्रावस्ती, फरवरी 14 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। चोरों ने बुधवार रात एक परिषदीय विद्यालय को निशाना बनाया। झांकी की गिरिल उजाड़ कर अन्दर घुसे चोर स्कूल में लगे आरओ समेत हजारों का सामान चोरी कर ले गए। प्रधान शिक्षक ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हरबंशपुर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर में बुधवार रात चोरों ने विद्यालय के कमरे में लगी झांकी की गिरिल उजाड़ दी और उसके सहारे अन्दर घुस गए। जिसके बाद चोरों ने कमरे में लगा आरओ सिस्टम, एक सेट बैट, दो पंखा व अन्य सामग्री समेट कर फरार हो गए। इतना ही नहीं जाते जाते चोर आरओ सिस्टम से जुड़े वाटर सप्लाई की पाइप भी उजाड़ ले गए। गुरुवार सुबह प्रधान शिक्षक हेमराज जब विद्यालय पहुंचे तो कमरे की झांकी उजड़ी मिली। अन्दर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त व्यस्त मिला और आरओ, पंखा आदि सब गायब पाय...