बस्ती, जुलाई 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। मुंडेरवा पुलिस ने आरओ का पानी ले जाने की बात को लेकर मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के बोदवल बाजार निवासी लाल सोनकर ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि आरओ का पानी ले जाने की बात को लेकर विपक्षियों ने मारापीटा। बीच-बचाव में आए चाचा मेवालाल व अन्य को मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बोदवल बाजार निवासी आनी, संजय, विजय व शौकीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...