प्रयागराज, सितम्बर 16 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 419 पदों के सापेक्ष कुल 7509 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। आयोग सचिव अशोक कुमार की ओर से जारी सूचना के अनुसार, समीक्षा अधिकारी के 338 पदों के लिए 6093 अभ्यर्थी, सहायक समीक्षा अधिकारी के 79 पदों के लिए 1385 अभ्यर्थी, तथा सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) के 2 पदों के लिए 30 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं। इस भर्ती के लिए 1,07,600 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें से 4,54,589 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित हुए। विस्तृत परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्...