लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- लखीमपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रस्तावित आरओ-एआरओ परीक्षा की तैयारियों ने जिले में रफ्तार पकड़ ली है। परीक्षा आगामी 27 जुलाई को एक ही पाली में आयोजित होगी। परीक्षार्थी सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 चलेगी। जिले में परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए कुल 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में 27 जुलाई को होने वाली इस परीक्षा में 14 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को पूर्णतः नकलविहीन, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। इस बार जिले में कुल 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें राजकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र के रूप में चुना गया है। परीक्षा में क...