प्रयागराज, जुलाई 27 -- आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का पहरा रहा। मुख्य गेट से लेकर केंद्र के आसपास भी संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी गई। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने सुबह परीक्षा के दौरान कई केंद्रों का पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक करने साथ ही कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। पुलिस टीम को किसी तरह की आपत्तिजनक गतिविधि दिखने पर तत्काल सूचित करने का आदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...