आजमगढ़, जुलाई 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा रविवार को सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह एक पाली में होगी। परीक्षा के लिए जिले में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 13296 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए 29 सेक्टर और 29 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा बड़ी संख्या में फोर्स को भी तैनात किया गया है। डेढ़ घंटा पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा सुबह साढ़े नौ से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी। जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार द्वितीय ने बताया कि परीक्षा में 13296 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। कुल 29 केंद्र बनाए गए हैं। नकलविहिन परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और ...