मधुबनी, जुलाई 2 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर में एन एक 527 बी पर शहीद चौक रेलवे समपार गुमटी के निकट प्रस्तावित रोड ओवर ब्रिज के स्थल का निरीक्षण मंगलवार को डीएम आनन्द शर्मा ने किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 दिसम्बर 2021 को जयनगर में रोड ओवर ब्रिज बनाने की घोषणा की थी। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम रोड ओवर ब्रिज बनाएगा। इसके डीपीआर बनाने की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शहरी क्षेत्र के कुछ लोगों ने इस बाबत संभावित परेशानियों को ले विभाग व सरकार के स्तर पर संज्ञान में देकर प्रोजेक्ट में सुधार की मांग की है। इस संदर्भ में विभाग के द्वारा जिला प्रशासन से वस्तुस्थिति से अवगत कराने का अनुरोध किया गया है। डीएम ने पेट्रोल पंप से भाया शहीद चौक रेल गुमटी जयनगर बाजार तक प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया। शहीद चौक स्थित मिनी रेल ओवर ब्र...