गंगापार, अप्रैल 21 -- करछना, हिन्दुस्तान संवाद। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के भीरपुर में बने आरओबी से रविवार रात बाइक गिर गई। बाइक सवार एक युवक की मौत हो हो गई। दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। औद्योगिक थाना क्षेत्र के चकचंदूपुर, भरौहा गांव निवासी 20 वर्षीय शुभम सिंह पुत्र सुजीत सिंह रविवार रात परिवार से गई बारात में शामिल होने के लिए करछना के बस्तर, हौजकटोरवा गांव में गया था। रविवार देररात एक ही बाइक पर दोस्तों के साथ घर के लिए लौट रहा था। इस दौरान भीरपुर आरओबी के टर्निंग प्वाइंट पर पहुंचते ही अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई। हादसे में बाइक सहित तीनों आरओबी से नीचे जा गिरे जिसमें शुभम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महुआरी गांव निवासी दोस्त अमित कुमार व एक अन्य की हालत गंभीर बनी है। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के घर...