सहरसा, दिसम्बर 24 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। शहर के बंगाली बाजार रेलवे ढाला ओवरब्रिज के पाइल कैप का भी काम शुरू हो गया है। अब पाइल के साथ-साथ पाइल कैप का भी काम चलेगा। पाइल कैप कार्य की शुरुआत शहर के पूरब बाजार स्थित मनोहर हाईस्कूल पास से की गई है। यहां चारों पाइल पर जमे मिट्टी को हटाते हुए पाइल कैप बनाने का काम किया जाने लगा है। पाइल कैप तैयार होने के बाद उसपर पिलर खड़ा किया जाएगा। फिर हैमर हेड और गर्डर(सुपर स्ट्रक्चर) का निर्माण होगा। अंतिम में डेक स्लैब यानी छत का निर्माण होगा, जिस पर गाड़ियों की आवाजाही होगी। आरओबी की सुविधा मिलने के बाद दशकों से बनी जाम की समस्या से राहत मिलेगी। मिली जानकारी मुताबिक शहर के डीबी रोड में सभी 24 पाइल बनकर तैयार हो गए हैं। पूरब बाजार में 28 में से 24 पाइल बनकर तैयार हो गया है और चार का निर्माण होना बांकी है।...