सहरसा, जुलाई 26 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शहर के बहुप्रतीक्षित बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए सामाजिक सर्वेक्षण शुरू किया गया है। सर्वेक्षण आद्री द्वारा भेजे गए एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट पटना के तीन सदस्यीय टीम के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें प्रभावित लोगों, रैयतों, व्यापारियों और अन्य से मिलकर टीम द्वारा यह राय लिया जा रहा है कि बंगाली बाजार ढाला समपार संख्या 31 स्पेशल पर आरओबी निर्माण के फायदे या नुकसान क्या हैं। प्रभावित व्यापारियों और रैयतों से यह भी पूछा जा रहा है कि आरओबी के विकल्प के रूप में जाम से निजात दिलाने के लिए बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर क्या बनाया जा सकता है। तीन सदस्यीय टीम द्वारा यह भी जानकारी ली जा रही है कि आरओबी निर्माण के लिए ली जा रही जमीन के बाद संबंधित रैयत के पास रोजगार करने या रहने के लिए क्या जम...