दरभंगा, मई 6 -- दरभंगा। लहेरियासराय चट्टी, दिल्ली मोड़, कगवा व पंडासराय गुमती पर आरओबी बनने का सपना जल्द साकार होने वाला है। अब लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। ये बातें राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने सोमवार को कही। सांसद डॉ. गुप्ता ने कहा कि दशकों से लोग ओवरब्रिज की मांग कर रहे थे। अब एग्रीमेंट के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि दरभंगा में इन सभी आरओबी के निर्माण के लिए परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की सेतु बंधन योजना के तहत पथ परिवहन विभाग ने अपने फंड से राशि की स्वीकृति दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...