उन्नाव, जुलाई 12 -- बांगरमऊ। क्षेत्र के संडीला रोड स्थित आरएस पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच हाउस वाइज स्पेलिंग बी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्री प्राइमरी विंग में होप हाउस के प्रज्योत पटेल और अनन्या ने यूनिटी हाउस को हराकर जीत दर्ज की। प्राइमरी विंग में नोबल हाउस की अवि पटेल, अथर्व पटेल व आइज़ा खान की टीम ने होप हाउस को पराजित कर दिया। इसके अलावा जूनियर विंग में पीस हाउस के कार्तिकेय, अनुभव, सक्षम व सचिन की टीम ने जीत दर्ज की। वहीं सीनियर विंग में पीस हाउस के आयुष पटेल, आख्या व वैभवी की टीम के हाथ जीत लगी। विद्यालय के प्रबंधक रिज़वान अहमद ने सभी विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...