आदित्यपुर, फरवरी 16 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन कंपनी के प्लांट 2 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 362 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इसका शुभारंभ कंपनी के वीपी एसके बेहरा, गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय द्विवेदी, संगीता बेहरा तथा 157 बटालियन के कमांडेंट श्रीकांत सिंह ¸ने किया। सभी अतिथियों ने प्लांट में आधा दर्जन फलदायक और छायादार पौधे भी लगाए।रक्तदान शिविर को सफल बनाने में एचआर हेड एसके वर्मा,एच आर हेमंत प्रधान,सुनीता मम,स्वेता तिवारी,सागरिका मम,एच आर ग्रुप हेड जया सिंह,कमेटी हेड यूनियन प्रेसिडेंट पंकज सिंह,अनिल प्रसाद,एससी झा,सुभाष महतो,विजय सिंह,प्रदीप अड्डो,विमलेश कुमार,विजय सिंह,शंकर कुमार,बी तिवारी,कैलाश महतो,संजय सोय,राजेश महतो अन्य सक्रिय रूप से लगे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...