चक्रधरपुर, मई 9 -- राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के अग्निशमन सेवा विभाग ने अग्निशमन सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य पर बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा और अग्निशमन सेवाएं) आशा कार्था ने किया। इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएँ) जे बी पटनायक भी उपस्थित थे। टीम प्रबंधकों, कोचों और खिलाड़ियों सहित कुल सात टीमों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। कई रोमांचक मैचों के बाद, प्रिवेंशन सेक्शन की टीम विजयी हुई, जिसने फाइनल में सीसीडी फायर स्टेशन की टीम को 2-0 से सीधे सेटों में हराया। इस कार्यक्रम का समन्वयन उप प्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) एस गोस्वामी और वरिष्ठ अग्रणी अग्निशमन संचालक डीडी जेना द्वारा किया ...