चक्रधरपुर, जनवरी 12 -- राउरकेला, संवाददाता। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा रविवार को अम्बागान गुंडिचा मंदिर चौक से सेक्टर-4 मधुबन चौक तक एकता महोत्सव नाम का एक शानदार सड़क सांस्कृतिक महाप्रदार्शिनी का आयोजन किया। यह उत्सव आने वाले पहले राउरकेला हाफ मैराथन-2026 के लिए एक प्रोमो कार्यक्रम के तौर पर डिज़ाइन किया गया था। हजारों राउरकेलावासी इस रंगीन और जीवंत उत्सव में शामिल हुए, जहाँ संगीत, नृत्य, मस्ती, उत्सव और उत्साह का माहौल था। आरएसपी के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा, पूर्व निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक, अध्यक्ष, दीपिका महिला संघति अध्यक्षा नम्रता वर्मा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान विकास एवं सीएमएलओ) बी के गिरि, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्व रंजन पलाई,कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार,का...