मेरठ, जून 21 -- कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को बतौर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी का चार्ज संभालने वाले जितेंद्र कुमार ने खेल, खिलाड़ियों और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को लेकर चर्चा के दौरान अपनी बात रखी। बरेली से पहुंचे जितेंद्र कुमार का उप क्रीड़ा अधिकारी अब्दुल आहद, एथलेटिक्स कोच गौरव त्यागी, कुश्ती कोच कुलविंदर सिंह, शूटिंग कोच अप्सरा सहित स्टॉफ ने स्वागत किया। जितेंद्र कुमार ने कहा कि एक आरएसओ होने के नाते वह मौजूदा समय में चल रहे विभिन्न नव निर्माण जिनमें मुख्य द्वार, आर्चरी रेंज और एथलेटिक्स के ट्रैक और फील्ड इवेंट के लिये तैयार कराये जा रहे 8 लेन के 400 मीटर ट्रैक और जीर्णोद्वार कार्यो जिनमें हॉस्टल और कार्यालय परिसर की मरम्मत और जिम आदि को जल्द से जल्द और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने का प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...