हल्द्वानी, मई 12 -- हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का प्रचार विभाग 17 मई को एमबीपीजी कॉलेज के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में नारद जयंती समारोह का आयोजन करेगा। कार्यक्रम में कुमाऊं मंडल के प्रत्येक जिले से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले एक-एक पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख तपन उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, विशिष्ट अतिथि रितेश गुप्ता निदेशक लक्ष्मी बद्री एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड होंगे। समारोह में उत्तराखंड प्रांत के संघ चालक डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट भी मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता उत्तराखंड के उच्च शिक्षा निदेशक कमल कुमार पांडे करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...