भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शरद पूर्णिमा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने सोमवार को शहर के 18 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए। वहीं स्वयंसेवकों ने शाखा मैदान में खुले आसमान के नीचे चांदनी में खीर तैयार की और कई घंटे तक उसे वहीं रखने के बाद प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया। ईश्वरनगर में आयोजित शाखा में महानगर कार्यवाह श्रीधर मिश्र ने शरद पूर्णिमा के वैज्ञानिक एवं पौराणिक महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही वाल्मीकि जयंती भी मनाई गई। मौके पर मुकेश प्रजापति, राजेंद्र वर्मा, रवि पंडित, समीर, कृष्णकांत, संस्कार भारती, राजेश झा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...