हरिद्वार, सितम्बर 28 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा रविवार को पथ संचलन का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत देवपुरा स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय के बाहर मुख्य मार्ग से हुई। स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासनबद्ध पंक्तियों में कदमताल करते हुए विचित्र वाटिका से होते हुए देवपुरा मुख्य मार्ग से ऋषिकुल कॉलोनी पहुंचे। कॉलोनी में स्वंयसेवकों का फूल बरसाकर स्वागत किया गया। अन्य जगह भी स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति और अनुशासन का अनूठा समन्वय देखने को मिला। पथ संचलन का समापन लोक निर्माण विभाग कार्यालय के बाहर हुआ। संघ के पदाधिकारियों ने इसे देशभक्ति और समाज सेवा की भावना को और प्रबल करने वाला आयोजन बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान...