सिद्धार्थ, अक्टूबर 10 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर डुमरियागंज क्षेत्र के भनवापुर व भवानीगंज में गुरुवार को एकत्रीकरण व पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौखड़ा स्थित ललिता इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में तमाम स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। आरएसएस के प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि यह वर्ष न केवल संगठन के 100 वर्षों की स्मृति है, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में नई ऊर्जा का संचार भी है। उन्होंने कहा कि संघ का कार्य व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण तक फैला है और इस शताब्दी वर्ष में हम सामाजिक सद्भाव, अनुशासन और राष्ट्रीय जागरण को मजबूत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के सीताराम ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ संघ की प्रार्थना से हुआ। इसके बाद स्वयंसेवकों ने गणवेश धारण कर अनुशासित पथ ...